महेवा: कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रांगण में आगामी 19 दिसंबर को सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय की नेत्र रोग विशेषज्ञ टीम द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में कई प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हर आयु वर्ग के लोगों का नेत्र परीक्षण करेंगे और आवश्यकतानुसार चश्मे, दवाएं वितरित करेंगे। इसके अलावा, मोतियाबिंद के मरीजों का फेंको विधि द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में दृष्टि विकार, मोतियाबिंद, काला पानी, आंखों में खुजली आदि सभी तरह के नेत्र विकारों का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।