भरथना। भरथना ऊसराहार रोड के मोहल्ला बालूगंज में फुटपाथ पर दुकानदारों और व्यापारियों के कब्जे के कारण सड़क पर जाम की समस्या विकराल हो गई है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क पर सामान सजाने के साथ-साथ वहां सब्जी के ठेले, टेंपो, ट्रैक्टर और अन्य वाहन खड़े हो जाते हैं, जिससे सड़क सकरी हो जाती है।
इस स्थिति का सीधा असर न केवल ग्राहकों की खरीदारी पर पड़ रहा है, बल्कि एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।
फुटपाथ पर सब्जी के ठेले और दुकानों का कब्जा। दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान फुटपाथ और सड़क तक फैलाना। सड़क किनारे ट्रैक्टर, टेंपो, और लोडर जैसे वाहनों की पार्किंग। बालूगंज में पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था न होना।
ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते, जिससे उनकी खरीदारी प्रभावित होती है। वाहनों के लिए खड़े होने की जगह नहीं बचती। व्यापारी और दुकानदारों के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपातकालीन वाहनों, खासकर एंबुलेंस, को जाम में फंसने से मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की है। पार्किंग की उचित व्यवस्था और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई न होने पर समस्या और गंभीर हो सकती है।