जसवंतनगर ब्राइटेड एजुकेशनल एकेडमी में आयोजित मीयर प्रीमियर लीग कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चैलेंजर्स और सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चैलेंजर्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर जायंट्स को 103 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ एकेडमी के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने पहली गेंद खेलकर किया। टॉस जीतकर चैलेंजर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में सुपर जायंट्स की टीम 12 ओवर में मात्र 61 रन ही बना सकी और 103 रनों से मैच हार गई। एकेडमी के प्रधानाचार्य संघप्रिय गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
चैलेंजर्स टीम के कप्तान अनमोल, नीरज, चिराग, प्रिंस, पीयूष, तेजस, पीआरवी, कार्तिक और कुश ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। नीरज कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर अंपायर की भूमिका युगराज और राहुल ने निभाई। कार्यक्रम के प्रभारी अनुभव यादव, सौदान सिंह और शैलेंद्र दुबे रहे।