जसवंतनगर। भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर में पिछले दो माह से पानी न आने के कारण किसान गहरी चिंता में हैं। नहर के सूखे रहने से किसान रबी की फसल की बुआई अभी तक नहीं कर पाए हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सिंचाई बंधु की हर बैठक में केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन नहर में पानी अब तक नहीं पहुंचा।
कस्बा क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान चना, मटर, राई, सरसों और गेहूं जैसी फसलें उगाते हैं। इन फसलों की बुआई आमतौर पर 15 अक्तूबर से शुरू हो जाती है। क्षेत्र के सौ से अधिक गांव भोगनीपुर नहर के आसपास स्थित हैं, और यहां के किसानों की फसलों की सिंचाई मुख्य रूप से नहर के पानी पर निर्भर है।
हालांकि, कुछ संपन्न किसानों के पास नलकूप की सुविधा है, लेकिन अधिकांश किसानों के पास ऐसा कोई साधन नहीं है। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नहर में पानी छोड़ने की मांग की है, ताकि उनकी फसलों की बुआई समय पर हो सके और फसल उत्पादन में किसी प्रकार की कमी न आए। सरकार और संबंधित विभाग की उदासीनता ने किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया है। यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।