भरथना: कस्बा के मोहल्ला वाजपेई नगर निवासी मुन्नालाल के साथ एक घटना हुई है जिसमें उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया है। मुन्नालाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि सोमवार शाम करीब साढ़े बार बजे जब वे घर के पास स्थित दुकान से सामान खरीदने जा रहे थे, उसी दौरान मोहल्ले के ही दो व्यक्तियों, सुरेंद्र और मिट्ठू ने उन पर बिना किसी कारण के हमला कर दिया।
आरोप है कि इन दोनों व्यक्तियों ने मुन्नालाल के साथ गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में मुन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुन्नालाल की तहरीर के आधार पर सुरेंद्र और मिट्ठू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।