Thursday, December 26, 2024

निलोई गांव में मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची टीम, मौके से जेसीबी और ट्रॉली गायब

Share

जसवंतनगर। क्षेत्र के निलोई गांव में रविवार रात मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी और पुलिस टीम पहुंची। लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली वहां से हटा ली गई।

गांव में मिट्टी के अवैध खनन की गतिविधि देख स्थानीय ग्रामीणों ने खनन अधिकारी प्रदीप कुमार और सीओ नागेंद्र चौबे को सूचना दी। यह घटना थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर दूर की है।सूचना मिलने पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार जब टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं मिली। हालांकि, लगभग तीन बीघा जमीन खुदी हुई पाई गई, जहां मिट्टी को करीब 5-6 फुट गहराई तक खोदा गया था।

सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि क्षेत्र में खनन होता हुआ नहीं पाया गया। लेकिन खनन की पुष्टि को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध खनन के साक्ष्य मिलते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन क्षेत्र में लंबे समय से हो रहा है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही खनन माफिया भाग जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्ती बरतने और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान और भूमि की उर्वरता प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने इस पर निगरानी बढ़ाने और दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स