सैफई: नगला सुभान निवासी विधवा सुदामा देवी ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति ने उनके पुत्र रजनेश कुमार को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर 100 रुपये के स्टांप पेपर पर 35 हजार रुपये में जमीन बेचने के हस्ताक्षर करवा लिए। सुदामा देवी के मुताबिक, उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब जमीन पहले ही बेची जा चुकी थी। इतना ही नहीं, गांव के 10-12 लोगों ने इस सौदे में गवाह के तौर पर अपने हस्ताक्षर भी किए। यह पूरा मामला साल 2021 का है।
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद, प्रभारी निरीक्षक थाना राकेश शर्मा ने हल्का इंचार्ज नूर मोहम्मद को इस मामले की जांच सौंपी है। नूर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर जांच की है और पाया है कि जमीन की असल मालिक सुदामा देवी ही हैं। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, लेकिन विपक्षी पक्ष थाने नहीं आया।यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि इसमें धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। आरोप है कि आरोपी ने शराब का नाजायज फायदा उठाकर एक बेगुनाह व्यक्ति के साथ धोखा किया है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।यह मामला समाज में बढ़ते हुए जमीन से जुड़े विवादों और धोखाधड़ी के मामलों को उजागर करता है। यह भी दिखाता है कि कैसे कुछ लोग बेगुनाह लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनकी जमीन हड़प लेते हैं।