Friday, July 4, 2025

तेंदुए का दिनदहाड़े हमला, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

Share This

बढ़पुरा क्षेत्र के पुल की मदैया गांव में रविवार को एक तेंदुए ने दिनदहाड़े खेत में चर रही बकरी पर हमला कर दिया। तेंदुआ बकरी को घसीटकर बीहड़ की ओर ले जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह डरकर भाग गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

पुल की मदैया गांव निवासी राजकुमार अपनी बकरियों को चराने के लिए खेतों में ले गए थे। अचानक बीहड़ की ओर से एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और उसकी एक बकरी पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बकरी की गर्दन पकड़कर उसे घसीटते हुए बीहड़ की ओर ले जाने की कोशिश की।राजकुमार और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की। ग्रामीणों के शोर से तेंदुआ डरकर भाग गया, लेकिन तब तक बकरी मर चुकी थी।

गांव के कुछ लोगों ने मृत बकरी के पास मोबाइल फोन रख दिया, ताकि तेंदुआ दोबारा बकरी लेने आए तो उसका वीडियो रिकॉर्ड हो सके। तेंदुआ दोबारा लौटा और ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद से गांव के लोग डरे हुए हैं और तेंदुए की लगातार चहलकदमी से उनकी चिंता बढ़ गई है।

गांववालों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में तेंदुए की चहलपहल बढ़ी है, जिससे लोग खेतों में काम करने से भी डर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स