बढ़पुरा क्षेत्र के पुल की मदैया गांव में रविवार को एक तेंदुए ने दिनदहाड़े खेत में चर रही बकरी पर हमला कर दिया। तेंदुआ बकरी को घसीटकर बीहड़ की ओर ले जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह डरकर भाग गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
पुल की मदैया गांव निवासी राजकुमार अपनी बकरियों को चराने के लिए खेतों में ले गए थे। अचानक बीहड़ की ओर से एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और उसकी एक बकरी पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बकरी की गर्दन पकड़कर उसे घसीटते हुए बीहड़ की ओर ले जाने की कोशिश की।राजकुमार और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की। ग्रामीणों के शोर से तेंदुआ डरकर भाग गया, लेकिन तब तक बकरी मर चुकी थी।
गांव के कुछ लोगों ने मृत बकरी के पास मोबाइल फोन रख दिया, ताकि तेंदुआ दोबारा बकरी लेने आए तो उसका वीडियो रिकॉर्ड हो सके। तेंदुआ दोबारा लौटा और ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद से गांव के लोग डरे हुए हैं और तेंदुए की लगातार चहलकदमी से उनकी चिंता बढ़ गई है।
गांववालों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में तेंदुए की चहलपहल बढ़ी है, जिससे लोग खेतों में काम करने से भी डर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।