सैफई। थाना क्षेत्र में एक युवती ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि मोहम्मद आलम नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर उसे अश्लील मैसेज भेजे और 50 लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा, आरोपी ने फोन पर डॉक्टर शांतनु खैर के नाम से कॉल करके युवती से अश्लील बातें की और उसे धमकाया।
युवती ने इस मामले की शिकायत सैफई पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच पूरी तरह से की जाएगी।