(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। स्थानीय पुलिस ने मैंनपुरी जिले के तीन लुटेरों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है जिनमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हुआ है। लुटेरों ने लेखपाल के साथ लूट की घटना को भी स्वीकार किया है।
इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन व सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में हाईवे स्थित धनुवां मोड़ के निकट से अभियुक्तगण राजा उर्फ राजकमल, प्रवल प्रताप व अभिजीत उर्फ अभि को पुलिस मुठभेड़ में रात्रि 3 बजे करीब गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से 02 फायर किये गये थे जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त राजा उर्फ राजकमल पुत्र श्रीचन्द्र के बायें पैर मे गोली लगी जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। राजा उर्फ राजकमल पुत्र श्रीचन्द्र हाल निवासी गडिया चौराहा मूल निवासी गांव नगला सूरत थाना करहल जनपद मैनपुरी, प्रवल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह निवासी गडिया थाना करहल जनपद मैनपुरी व अभिजीत उर्फ अभि पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम अतिकुल्लापुर असरोही थाना करहल जनपद मैनपुरी बताए गए हैं। इनके पास से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स यूपी 75 ए के 6901, एक मोटर साइकिल डिस्कवर यूपी 75 की 2402 और एक मोटरसाइकिल स्पेन्लडर बिना नम्बर बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि एक दिसंबर को थाना बरनाहल मैनपुरी क्षेत्र में भी एक बाइक व मोबाइल चोरी किए थे तथा 3 दिसंबर को धनुवां क्षेत्र में भी इन लोगो ने एक मोटरसाइकिल सवार के साथ लूट करने के प्रयास किया था परन्तु गस्त करती हुई पुलिस की गाडी देखकर बिना लूट किए भाग गए जाते समय रास्ते में जौनई क्षेत्र के आस पास इन्होंने एक लेखपाल से मोटरसाइकिल व मोबाइल छीना था।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह के साथ उपनिरीक्षक मनीष कुमार, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल बेलाल अहमद, कांस्टेबल अवनीश कुमार व गौतम सिंह शामिल रहे।