इटावा: इटावा में चल रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत रहमानिया क्लीनिक पर एक विशेष बूथ लगाया गया। इस बूथ का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया। शरद बाजपेयी ने इस अवसर पर उपस्थित अन्य बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाई और कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय हैं और इससे बच्चों का जीवन सुरक्षित रहेगा।
इस बूथ पर लगभग 175 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। इस अवसर पर डॉ. अयाज अली, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता तिवारी, आशा डौली, सूबिया परवीन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।