ब्लॉक क्षेत्र की पंचायत धरवार में गली के खड़जा निर्माण कार्य के दौरान अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के लोगों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और मनमानी करने का आरोप लगाया है।
धरवार गांव की एक गली में खरंजा बिछाने से पहले किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन गांववासियों ने शिकायत की है कि नाली के निर्माण में जो ईंटें इस्तेमाल हो रही हैं, वे बेहद खराब गुणवत्ता की हैं। लोगों का कहना है कि ईंटें पीली और कच्ची हैं, जिससे नाली कुछ ही समय में जर्जर हो जाएगी और समस्या और बढ़ जाएगी।
गांव के रमेश सिंह, गोपाल, तेज प्रताप, राहुल, हरविलास और केशव सहित अन्य ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से ठेकेदार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो निर्माण कार्य का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा, और लोगों को दोबारा से इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।