लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 140 किलोमीटर पर हुई डबल डेकर बस दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अवनीश राय सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तत्काल उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई पहुंचे।
घायलों से मिलकर एसएसपी ने उनकी कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि घायलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल सैफई अस्पताल लाया गया। घायलों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में अधिक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनके परिजनों को सूचित करने का काम किया जा रहा है।