भरथना: कस्बा विशंभर कॉलोनी निवासी ज्योति ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में ज्योति ने बताया कि छह साल पहले उसकी शादी विशंभर कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे।
ज्योति ने आरोप लगाया कि 2 दिसंबर को ससुराल वालों ने बेल्ट और डंडे से उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला ने न्याय की गुहार लगाई है, वहीं पुलिस ने उसे हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है।

