सैफई: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने बुधवार को सैफई मंडल में धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष अशनीत यादव और आरएसएस के सैफई प्रमुख आनंद गुप्ता के नेतृत्व में इस प्रदर्शन के दौरान मोटरसाइकिल यात्रा भी निकाली गई, जो सैफई से शुरू होकर इटावा तक गई।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा की और भारत सरकार तथा विश्व बिरादरी से हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अशनीत यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अशनीत यादव, संजय चौहान, विक्रम सिंह गौर, आनंद गुप्ता, स्वतंत्र मिश्रा, अजय गोस्वामी, योगेंद्र जाटव, अंकुर चौधरी, शिवकुमार सिंह यादव, आकाश राजपूत और इंदल सिंह गौतम शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।