उदी बढ़पुरा। क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा योजना और क्षेत्र पंचायत निधि के तहत 17.59 करोड़ रुपये के लेबर बजट का अनुमोदन किया गया। इस बजट से 5 लाख 19 हजार 762 मानव दिवस सृजित किए जाएंगे। साथ ही आगामी वर्ष 2025-26 के लिए क्षेत्र पंचायत निधि के अंतर्गत प्रस्ताव भी आमंत्रित किए गए।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उन सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए, जो इसके हकदार हैं। ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों और पंचायत सदस्यों से समन्वय बनाकर विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
बैठक में बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत 17 करोड़ 59 लाख 95 हजार रुपये का बजट पारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार सृजित करने के लिए 5 लाख 19 हजार से अधिक मानव दिवस सुनिश्चित किए गए हैं।क्षेत्र पंचायत निधि के तहत आगामी विकास कार्यों के लिए पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक गांव के सचिव, प्रधान और पंचायत सदस्य समन्वय बनाकर विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करें। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने और पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर अपने सुझाव और मांगें प्रस्तुत कीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी प्रस्तावों पर ध्यानपूर्वक विचार किया जाएगा।