जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला हादसा मोहल्ला लघुपुरा निवासी रामदुलारे (55) का हुआ, जब किसी वाहन ने उन्हें कट मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल रामदुलारे को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
दूसरा हादसा सोमवार रात को नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर हुआ। मोहल्ला लघुपुरा के निवासी अमन कुमार (20) और शिवम कुमार (23) बाइक से जा रहे थे, तभी उनका बाइक सवार विनय शाक्य (28) से टक्कर हो गई। टक्कर में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है।