भरधना। क्षेत्र के प्रतापपुरा भागा गांव निवासी राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इस दौरान गांव के ही उर्वेश, आदेश और दिनेश नामक लोग आए और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद तीनों ने मिलकर राधेश्याम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
आरोपियों ने राधेश्याम को जान से मारने की धमकी भी दी और फिर वहां से चले गए। राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

