भरथना। क्षेत्र के नगला हंसे गांव निवासी मुलायम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपने मकान के पीछे की दीवार की स्थिति देखने गया, तो उसने देखा कि उसके पड़ोसी वीरेंद्र सिंह ने उसकी दीवार में छेद कर लोहे का पाइप लगाकर उस पर टीन लगा रखी थी।
मुलायम ने वीरेंद्र से दीवार में छेद करने के कारण के बारे में पूछा तो वीरेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने के लिए तैयार हो गया। किसी तरह मुलायम अपनी जान बचाकर घर वापस लौट आया। इस दौरान आरोपी की पत्नी और पुत्र ने दरवाजे पर खड़ी मुलायम की पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। मुलायम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

