भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद पांचाल प्रान्त के तत्वाधान में आयोजित प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में होली प्वाइण्ट एकेडमी के छात्रों ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
बीते रविवार को जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में जनपद औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रूखाबाद आदि जनपदों के विभिन्न विद्यालयों की 15 टीमों ने सहभागिता की। जिसमें होली प्वाइण्ट एकेडमी से कनिष्ठ वर्ग के छात्र सिद्धार्थमणि व रूद्रप्रताप ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाकर विद्यालय सहित नगर को गौरवान्वित किया है। इससे पहले संस्था के छात्रों ने शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में बीती 10 नवम्बर को भी 16 टीमों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्रों की इस ऐतिहासिक सफलता पर संस्था निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय, अरूण मोटवानी, शिक्षिका राखी मिश्रा, निशी पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, अनुराधा पाठक आदि ने उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनायें दी हैं।

