भरथना: शिवशक्ति अखाड़ा की सशस्त्र संन्यासी पद यात्रा रविवार को नगर भ्रमण पर निकली, जो पूरे नगर में धूमधाम से स्वागत की गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संत, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, जिससे नगरवासी इस धार्मिक आयोजन में उमंग और श्रद्धा के साथ जुड़ते नजर आए।
यह पद यात्रा भरथना-बकेवर रोड स्थित मुहल्ला राजागंज के नायरा पेट्रोल पंप से शुरू हुई। यात्रा के शुभारंभ के समय अखाड़ा संस्थापक शिव शरण मधुराम ने यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान कई प्रमुख सामाजिक और धार्मिक व्यक्तित्व मौजूद रहे।
पदयात्रा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के मंत्री, कार्यक्रम संयोजक ब्रजेंद्र शुक्ला, हरिओम दुबे, पंकज दुबे, अन्नू दीक्षित, डॉ. अनीता, चंदन दुबे, सुशांत उपाध्याय, सुनील शारदा, नीलू पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता, सुमेध अवस्थी, निर्मल दुबे, गोपाल चौबे, त्रिलोकी पोरवाल, महेंद्र भदौरिया, विपिन पोरवाल, नेक्से पोरवाल, सभासद संजू पोरवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इस धार्मिक यात्रा के दौरान नगरवासी उत्साह से भरे हुए थे और पद यात्रा के साथ चल रहे संतों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए यात्रा में शामिल हो रहे थे। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य धार्मिक जागरूकता फैलाना और समाज में एकता व अखंडता को बढ़ावा देना था।

