भरथना। कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज निवासी कैलाश नारायन दीक्षित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 26 नवंबर को सुजीपुर गांव में स्थित उनकी खोत की जमीन पर रमेश चंद्र और उनके पुत्र राहुल ने जबरन जोत लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। इस घटना को लेकर पुलिस ने कैलाश नारायन दीक्षित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इसी प्रकार, क्षेत्र के उसीरा गांव निवासी शिशुपाल सिंह ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 30 नवंबर को उन्होंने खेत की मेड़ काटने का विरोध किया, तो गांव के चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। इस मामले में भी पुलिस ने शिशुपाल सिंह की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

