महेवा। आठ दिसंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की विशेष ट्रेनिंग सीएचसी पर डिप्टी सीएमओ डॉ. युतेद्र राजपूत की मौजूदगी में आयोजित की गई। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान आठ दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। आठ दिसंबर को सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत सीएचसी क्षेत्र में कुल 99 बूथ बनाए गए हैं। इसके बाद 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। यह अभियान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को कवर करेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं ताकि पोलियो को जड़ से समाप्त किया जा सके।