भरथना थाना क्षेत्र के कुंवरा गांव निवासी रॉकी की कार को शनिवार अपराह्न नशे में धुत एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना यादव नगर मोहल्ले में ओवरब्रिज के पास हुई, जहां रॉकी अपनी कार के साथ आवश्यक कार्य के लिए रुके हुए थे।
रॉकी ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे अपनी कार लेकर यादव नगर मोहल्ला पहुंचे थे। ओवरब्रिज के पास जैसे ही वह रुके, तभी एक स्कूटी सवार, जो नशे की हालत में था, बेकाबू होकर उनकी कार से टकरा गया। टक्कर के कारण कार को नुकसान पहुंचा। रॉकी ने बताया कि उन्होंने स्कूटी का नंबर नोट कर लिया है और थाने में अज्ञात स्कूटी सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे में वाहन चलाना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।
पुलिस ने रॉकी की शिकायत दर्ज कर ली है और स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़कर पूछताछ की जाएगी, और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय संयम बरतें और किसी भी हालत में नशे में वाहन न चलाएं। सड़क पर सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है।

