भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों ने 16वीं राष्ट्रीय चैंम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था सहित नगर का नाम रोशन किया।
मथुरा के हरदयाल टैक्निकल कॉलेज में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 16वीं राष्ट्रीय चैंम्पियनशिप में संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन से शहर को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में संस्थान के 6 छात्रों में से 5 ने स्वर्ण पदक व 1 ने रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। जिसमें ऋषभ (कक्षा 9) ने 200 मीटर (अंडर-16) में स्वर्ण पदक, लवकुश (कक्षा 8) ने 800 मीटर (अंडर-14) में स्वर्ण पदक, आदित्य (कक्षा 9) ने 1500 मीटर (अंडर-16) में स्वर्ण पदक, शैलेन्द्र (कक्षा 7) ने लंबी कूद (अंडर-14) में स्वर्ण पदक, आशु यादव (कक्षा 7) ने लंबी कूद (15.8 फीट, अंडर-14) में रजत पदक, ऋषभ (कक्षा 6) ने लंबी कूद (16.1 फीट, अंडर-16) में स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित किया है। जिसमें विद्यालय के पीटीआई पवन यादव की मेहनत व मार्गदर्शन के चलते मेधावियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिचित करवाया। संस्था निदेशक अंकित यादव ने सभी मेधावियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दी हैं।

