चकरनगर। इन दिनों गेहूं की बुआई का काम तेजी से चल रहा है, जिसके कारण किसानों को उर्वरकों की जरूरत भी बढ़ गई है। इस दौरान जिले की समितियों पर खाद की किल्लत को कम करने के लिए अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र के ग्राम कुन्दोल में स्थित वी पैक्स समिति पर 35 वर्षों के बाद खाद का वितरण किया गया। इस समिति पर आखिरी बार उर्वरक का वितरण वर्ष 1988 में किया गया था, इसके बाद प्रशासनिक उपेक्षाओं के कारण यह समिति निष्क्रिय हो गई थी।
इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए समितियों का संचालन फिर से शुरू करवा दिया। गुरुवार को कुंदील वी पैक्स समिति पर 200 बोरे डोएपी और 100 बोरी यूरिया भेजी गई। इसका वितरण एआर कोऑपरेटिव कमलेश नारायण वर्मा की देखरेख में किया गया। इस मौके पर किसानों संतोष कुमार और अन्य किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
समिति के शुभारंभ के अवसर पर एआर और सभा अजय प्रताप सिंह ने किसानों को खाद प्रदान किया और समिति का उद्घाटन किया। इसके बाद क्षेत्र के कई गांवों जैसे कंदील, राजन पाली पार, बछेड़ी त्यावर, महाराजपुरा, रन्नपुरा, तेजपुरा, रनिया, गौहनों खोरोटी, काकरया, गोपालपुरा, छिवरीती, कांपती, नौगवां खेड़ा समेत 10 से अधिक गांवों के किसानों को खाद का वितरण शुरू किया गया।
समिति पर खाद वितरण के साथ ही अन्य समितियों में भी सहये, सिहोम और मुहाली में उर्वरकों का वितरण शुरू कर दिया गया है। इससे किसानों को राहत मिली है और वे अब अपनी फसलों की बेहतर बुआई कर सकेंगे।