उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में बुधवार सुबह गमगीन खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया। विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री विभाग के तीन डॉक्टरों समेत पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर के बाद पूरे परिसर में मातम पसर गया और छात्रों एवं कर्मचारियों के बीच खलबली मच गई।
डीन मेडिकल प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. अजय कुमार, और डॉ. अमित सिंह सहित अन्य कर्मचारी हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल कन्नौज के लिए रवाना हो गए।
बताया गया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तैनात डॉ. केतन आनंद के भाई की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार शाम को डॉ. नरदेव गंगवार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अनुरुद्ध वर्मा, डॉ. जसवीर सिंह, गोनियर टेक्नीशियन संतोष कुमार पोर्या, और सीनियर स्टोर अधिकारी बला राकेश कुमार लखनऊ गए थे।
मंगलवार रात जब सभी शादी से लौट रहे थे, तब उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। डॉ. जयवीर को गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। छात्र, शिक्षक, और कर्मचारी इस दुखद खबर से सदमे में हैं। विश्वविद्यालय में सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियां रोक दी गईं।
डीन मेडिकल प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार ने कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम हादसे के कारणों की जांच करेंगे और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद प्रदान करेंगे।” यह हादसा सभी के लिए एक गहरा झटका है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।