भरथना थाना क्षेत्र के ऊसराहार रोड स्थित भोली तिराहा पर पेट्रोल पंप के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार उछलकर गिर गया और बाइक कार में फंसकर लगभग 800 मीटर तक घसीटती हुई चली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोमवार रात की घटना में मैनपुरी निवासी निगम सिंह, जो कि भरथना रिश्तेदारी में जा रहे थे, बाइक पर सवार थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और बाइक कार में फंस गई। कार करीब 800 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए चली गई।घटना के बाद कार चालक ने आगे जाकर अपनी कार रोकी और बाद में मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 को दी।
सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस ने कार चालक को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है और कार व क्षतिग्रस्त बाइक को थाने भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

