पांच बार विधायक रहे स्व. महाराज सिंह यादव की 24वीं पुण्यतिथि पर उनके स्वजन और समर्थकों ने हवन-पूजन कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया। सोमवार को जवाहर रोड स्थित स्मारक स्थल पर स्वजन और समर्थकों ने विधि-विधान से हवन-पूजन कर पूर्व विधायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि स्व. महाराज सिंह यादव ने हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्य किए और क्षेत्र की जनता के हितों को सर्वोपरि रखा।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, सुरेश यादव (लोकदल), ओमप्रकाश यादव (मंत्री), मुकेश यादव, ऋषभ यादव (रिशु), गगन यादव, अमन यादव, मोहित यादव, शौर्य यादव, पम्मी यादव, वीरेंद्र यादव (एडवोकेट), वीरेंद्र सिंह, और अंकित यादव शामिल रहे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि स्व. महाराज सिंह यादव का जीवन समाज सेवा और संघर्ष का प्रतीक था। उनकी कार्यशैली और विचारधारा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

