भरथना कस्बे के मुहल्ला पुराना भरथना भुर्जियन टोला वार्ड नंबर 1 में रहने वाले 30 वर्षीय अभिषेक की रविवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के बड़े भाई और वार्ड नंबर 1 के सभासद सोनू ने बताया कि अभिषेक रोजाना की तरह शाम को भुने हुए आलू का ठेला लगाने बालूगंज गया था। काम खत्म करने के बाद वह रात को अपना ठेला घर पर खड़ा कर किसी कार्यवश रेलवे स्टेशन के पास गया। स्टेशन और फाटक के बीच अप लाइन पर जा रही एक सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार शोक में डूबे हैं। मोहल्ले के लोगों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अगर परिजन या अन्य कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो घटना की जांच की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना से मोहल्ले के लोग भी सदमे में हैं। अभिषेक की सादगी और मेहनत को लेकर मोहल्ले के लोगों ने उसकी सराहना की। सभी ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

