बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले से स्थानांतरित हुए एसडीएम (न्यायिक) राजेश कुमार वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एसडीएम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भरथना में बिताया गया उनका सेवाकाल हमेशा उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं और विभागीय कर्मियों द्वारा न्यायिक कार्यों में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भरथना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव और अन्य अधिवक्ताओं ने एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी विदाई की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव, महावीर सिंह यादव, रामपाल सिंह राठौर, सुरेश चंद्र यादव, सत्यप्रकाश यादव, महामंत्री राजीव श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र पांडेय, सुबोध यादव, पंकज यादव, और भूपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को उनकी प्रोन्नति के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जालौन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

