सैफई मेडिकल कॉलेज परिसर में भर्ती मरीज का शव पुलिस चौकी के पास फंदे से लटका मिलने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मरीज के परिजनों ने इलाज और सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
नगला केरी टेड निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उनके ताऊ प्रमोद कुमार (55) को सांस लेने में परेशानी होने के कारण 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उन्हें चौथी मंजिल पर बेड नंबर 32 पर रखा गया था। अनुज उनके साथ रुके हुए थे। अनुज ने बताया कि शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे वह सो गए थे। इस दौरान उनके ताऊ वार्ड से बाहर निकल गए। जब उनकी नींद खुली तो बेड खाली मिला। उन्होंने तुरंत अपने ताऊ की खोज शुरू की और घर पर भी फोन करके जानकारी ली।
शनिवार सुबह करीब छह बजे पीजीआई चौकी के पास लोगों की भीड़ देखकर अनुज वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्रमोद का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुज ने आरोप लगाया कि वार्ड में तैनात पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सुरक्षाकर्मी ने प्रमोद को वार्ड से बाहर जाते समय क्यों नहीं रोका। उनके ताऊ के कैथेटर लगी हुई थी, फिर भी वह कैसे नीचे चले गए।
परिजनों का यह भी कहना है कि प्रमोद ने इलाज सही न होने की शिकायत की थी, जिससे वह मानसिक तनाव में थे।चिकित्सा अधीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के आरोपों पर भी कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद प्रमोद के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।