भरथना ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिरारी में स्थित बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। किसानों ने शिकायत की है कि समिति के कर्मचारी अपनी मर्जी से इसे खोलते और बंद करते हैं। ताजा मामले में, समिति में पर्याप्त खाद होने के बावजूद ताले बंद हैं, जिससे किसान सुबह से ही भूखे-प्यासे खाद के इंतजार में बैठे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि समिति में खाद उपलब्ध है, लेकिन इसे बांटने के लिए जिम्मेदार कर्मचारी दोपहर तक नहीं पहुंचे। किसानों का कहना है कि अन्नदाता सिर्फ किताबों और नेताओं की बातों में खुश दिखाया जाता है, जबकि जमीनी हकीकत में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
समिति के अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने कहा कि सचिव ने दोपहर एक बजे समिति खोलने की बात कही थी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक समिति का ताला बंद था। वहीं, समिति के सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
किसान सवाल कर रहे हैं कि उनकी परेशानियों का समाधान कब होगा। सुबह से लाइन में खड़े किसानों का कहना है कि उनकी परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है। यह स्थिति प्रशासन और सहकारी समितियों की लापरवाही को उजागर करती है। किसान मांग कर रहे हैं कि इस समस्या का तुरंत समाधान हो और समिति को समय पर खोलने के निर्देश दिए जाएं ताकि खाद वितरण में किसी तरह की बाधा न आए।

