चकरनगर कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर ऐतिहासिक महाकालेश्वर मंदिर स्थित पांच नदियों के संगम पचनद में हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहुर्त में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद साधु संतों के साथ महिलाओं व श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
पचनद पर भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान को पहुंचने शुरू हो गए और स्नान का यह सिलसिला सुबह तक चलता रहा। कई श्रद्धालु दिन के समय में भी पचनद में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। स्नान ध्यान के बाद लोगों ने यहां पर लगे मेले में खरीदारी भी की। उधर, शहर में यमुना घाट पर भी कुछ श्रद्धालुओं ने स्नान करके पुण्य कमाया।