वैदपुरा थाने के पास शॉर्ट सर्किट से खाद बीज व जनरल स्टोर सहित तीन दुकानों में लगी आग से 27 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। वैदपुरा थाना से 350 मीटर दूरी पर गुरुवार रात 12 बजे तीन दुकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें खाद बीज भंडार के मालिक विश्वनाथ सिंह निवासी नगला करन ने बताया कि वह गुरुवार शाम साढ़े छह बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे।
रात करीब एक बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जिस पर वह दुकान पर पहुंचा और देखा कि आग की लपटें उठ रही थीं। जिसमें नकदी सहित लगभग 20 से 22 लाख रुपये का खाद बीज व पेस्टिसाइड का सामान जलकर राख हो गया। इसी प्रकार पड़ोस के दुकानदार नगला करन निवासी स्त के प्रमोद कुमार ने बताया कि उसके जनरल स्टोर में चार फ्रिज व दाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं, रजमऊ निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उसके जनरल स्टोर में रखा सामान व बार फ्रिज दुकान में लगी आग से जला सामान देखते लोग। लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया। थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अन्य दुकानदारों के सहयोग से पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके तब सूचना दमकल विभाग को दी। जिसपर दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया और विहात सब स्टेशन से सप्लाई काटी गई। बाजार के व्यापार मंडल ने शासन से मांग की इन दुकानदारों को आर्थिक मदद दी जाए और तो इनका नुकसान हुआ है थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया कि वेदपुरा चौरक्षा पर गस्त कर रही पुलिस ने सुबना दी थी। जिसपर ताकाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।