Friday, November 15, 2024

कर बकायेदारों से वसूली आरसी की होगी कार्यवाही शुरू

Share

भरथना,इटावा। शासन की मंशानुरूप बीती वित्तीय वर्ष में नगर पालिका परिषद अन्तर्गत विभिन्न करों की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा जतायी गई कडी नाराजगी के क्रम में आगामी वित्तीय वर्ष में नगर पालिका के सभी बकायेदार अपना-अपना बकाया शुल्क आगामी 25 नवम्बर तक अवश्य जमा करा दें। अन्यथा की स्थिति में जुर्माना व भू-राजस्व की भाँति वसूली हेतु आरसी की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

बीबी उक्त आशय की जानकारी नगर पालिका परिषद से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अधिशाषी अधिकारी विनय मणि कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि बीती व वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित गृहकर,जलकर, लाइसेंस शुल्क,जलमूल्य आदि की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा कडी नाराजगी जतायी गई है। जिसके चलते सभी बकायेदार आगामी 25 नवम्बर तक अपना समस्त बकाया जमा करा दें। साथ ही उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नाली टू नाली अतिक्रमण अभियान चलाया जाना है। जिसके चलते सभी लोग नाला व नाली के ऊपर व फुटपाथ पर रखा सभी सामान समय रहते हटा लें अन्यथा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में सभी सामान जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही टैम्पो व ई-रिक्शा फुटपाथ व सडक पर खडे न करें। नहीं तो जुर्माना किया जायेगा।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स