बकेवर:- थाना क्षेत्र के ग्राम निवाड़ी कला में खेत में जानवर चले जाने को लेकर दो नामजद लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल किया। पुलिस ने बहिन के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज किया।
ग्राम निवाड़ी कला की रंजना पुत्री दीपक कुमार ने बकेवर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उनका भाई शनिवार को गांव के बाहर जानवर चरा रहा था कि तभी जानवर चरते चरते गांव के ही नामजद आरोपित के खेत में चले गये।
इसी बात पर नामजद आरोपित गालीगलौज करने लगे जिसका उसके भाई ने गालीगलौज करने से मना किया तो नामजद आरोपित हाथो में लिये लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिससे भाई घायल हो गया।
भाई की चीख पुकार सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंचे, हमलावर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गये ।
पुलिस ने बहिन रंजना के प्रार्थना पत्र पर राजाराम व उनके पुत्र छोटू निवासीगण ग्राम निवाड़ी कला थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।