भरथना- कस्बा क्षेत्र के मुहल्ला आजाद रोड स्थित एक सर्राफा और क्लॉथ स्टोर में शनिवार की शाम करीब पौने 8 बजे उस समय कोहराम मच गया, जब सर्राफ और क्लॉथ स्टोर की आवासीय दुकान बन्द करने के बाद दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग की सूचना पर परिजनों ने निजी संस्थानों समरसेविल आदि चलाकर आग पर जब तक काबू पाया, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए कीमती कपडे और सर्राफ का सामान जलकर राख हो गया।
कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड निवासी अग्निपीड़ित बृजेश कौशन उर्फ बण्टी ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान ताला बन्द करके घर के अन्दर चले गए थे। कुछ देर बाद दुकान से धुंआ निकलता देख जैसे ही शटर खोला, आग की लपटें निकल पड़ी। दुकान में भीषण आग की लपटों को देख परिजन निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गये। जब तक परिजनों ने आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा लाखों रूपये का क्लॉथ और सोने-चांदी के आभूषण व जरूरी अभिलेख जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व कर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

