भरथना- शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर के सहयोग से संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में गुरुवार को निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर (लेन्स प्रत्यारोपण विधि द्वारा) का आयोजन किया गया। जिसमें 89 मरीजों ने पंजीकरण करवाकर अपने नेत्र रोगों का परीक्षण करवाया तथा 39 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु के लिए चिह्नित किया गया। लेकिन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मात्र 24 मरीज तैयार हुए, जिन्हें संस्था द्वारा अपने निजी खर्चे पर शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर ले जाया गया।
गुरूवार को आयोजित उक्त शिविर का बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय संस्थापक चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके शिविर का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर के चिकित्सक डा० लावण्या, जीएनएम अभय यादव, वीसीटी रोशनी पाल, शिविर संचालक गौरव सिंह, शिवमंगल, आशीष सिंह, शरद पाण्डे आदि की देखरेख में कुल पंजीकृत 89 मरीजों ने अपने-अपने नेत्र रोगों से सम्बन्धित परीक्षण करवाकर और उचित सलाह ली। शिविर के दौरान मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, नासूर का ऑपरेशन, काला मोतिया की विशेष जाँच एवं ऑपरेशन, भैंगापन का ऑपरेशन (आँख का तिरछापन), शुगर वाले मरीजों की आँख के पर्दे आदि की जाँच करायी गई। जिसमें 39 मरीज मोतियाबिन्द के पाये गये तथा 24 मरीजों को ऑपरेशन हेतु उपरोक्त चिकित्सालय ले जाया गया। इस मौके पर विद्यालय संस्थापक अजय कुमार यादव गुल्लू के साथ सभासद पम्मी यादव, शिवा यादव, शिवराम सिंह यादव, राजेश यादव पण्डा आदि मौजूद रहे।