भरथना- कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत ऊसराहार- भरथना मार्ग स्थित ग्राम नगला धना के समीप बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और अज्ञात वाहन घटना को अंजाम देकर भाग जाने में सफल हो गया।
दुर्घटना को देख राहगीरों व आसपास ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को सरकारी एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ललित कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय को रिफर कर दिया। चिकित्सक ललित कुमार के अनुसार घायल व्यक्ति अचेत बना रहने के कारण नाम व पता की जानकारी नहीं हो सकी।