इटावा जनपद के थाना सहसों क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरौली गढ़िया के एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के विक्रम सिंह पुत्र रंजीत सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर न होने पर गम्भीर अवस्था मे सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है।
रंजीत सिंह ने बताया वह बाजार से दवाई लेकर आ रहे थे नाम दर्ज़ लोगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और मारपीट कर घायल कर दिया जिसमे सर पर गम्भीर रूप से चोट आई है। पूर्व में लोकसभा चुनाव में सपा का समर्थन किया था इससे भी विपक्षी क्रोधित हैं ।
मामले में थाना सहसों पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।