Saturday, June 21, 2025

210 मरीजों ने कराया नेत्र परीक्षण, 47 ऑपरेशन के लिए रवाना

Share This

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर के सहयोग से संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में विशाल निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर (लेन्स प्रत्यारोपण विधि द्वारा) का आयोजन किया गया। जिसमें 210 मरीजों ने पंजीकरण करवाकर अपने नेत्र रोगों का परीक्षण करवाया तथा 47 मरीजों को ऑपरेशन हेतु शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर ले जाया गया।

गुरूवार को आयोजित उक्त शिविर का बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने विद्यालय संस्थापक व चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। तदुपरान्त शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर के चिकित्सक डा0 प्रतीश माथुर, गौरव सिंह, अभय यादव, कु० प्रिया अग्निहोत्री, कु० शिवानी पाल, शरद पाण्डे, मो0 इकलाक आदि की देखरेख में कुल पंजीकृत 210 मरीजों ने अपने-अपने नेत्र रोगों से सम्बन्धित परीक्षण करवाकर उचित सलाह ली। शिविर के दौरान मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, नासूर का ऑपरेशन, काला मोतिया की विशेष जाँच एवं ऑपरेशन, भैंगापन का ऑपरेशन (आँख का तिरछापन), शुगर वाले मरीजों की आँख के पर्दे आदि की जाँच करायी गई। जिसमें 90 मरीज मोतियाबिन्द के पाये गये तथा 47 मरीजों को ऑपरेशन हेतु उपरोक्त चिकित्सालय ले जाया गया। इससे पहले विद्यालय संस्थापक अजय कुमार यादव गुल्लू व निदेशक अंकित यादव ने मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित आगन्तुक चिकित्सकों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर राजेश यादव पण्डा, पवन यादव, दीक्षा चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स