Saturday, December 21, 2024

भरथना में दरोगा ने पत्रकारों से की अभद्रता

Share

इटावा। जनपद के भरथना कोतवाली में मीडिया कर्मी के साथ कोतवाली के एक दरोगा द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी होते ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में आक्रोश फूट पड़ा है। जिसको लेकर 2 दर्जन से अधिक मीडिया कर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा से दरोगा की लिखित रूप से शिकायत की है।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने शिकायती पत्र के आधार पर भरथना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह से वार्ता कर हिदायत दी है कि पत्रकारों से सम्मानजनक तरीके से पेश आया जाए।इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि वह खुद भरथना कोतवाली पहुँचकर इसकी जांच करेंगे।इस शिकायती पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि 3 दिनों के अंदर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जिला के मीडिया कर्मी आंदोलन करेंगे।

आपको बता दें कि भरथना कोतवाली के बाहर पीड़ितों से बयान लेने पर दरोगा ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता करते हुए रोक दिया था। जिसमें मीडिया कर्मी विष्णु राठौर और रजत तिमोरी उनका बयान ले रहे थे।
एक टीवी न्यूज चैनल के मीडिया कर्मी रजत तिमोरी ने बताया कि इससे कुछ माह पूर्व भी इसी कोतवाली में एक सिपाही द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की गई थी। उक्त घटना की चैनल पर खबर चलते ही प्रदेश के पुलिस महानिदेश के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।इसके बाबजूद कोतवाली पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आ रही है।

इसमें विवेक दुवे,सौरव दुवे,मधुर शर्मा,कुलदीप कुमार,प्रमोद दीक्षित, वंदना यादव,मनोज कुमार,आशीष श्रीवास्तव, अजय बाथम,विष्णु राठौर, रजत तिमोरी,विनीत कुमार, फरमान एवं बृजेश पोरवाल आदि ने उचित कार्यवाही की मांग की है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स