- इटावा जिला के बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सितौरा में स्थित गौशाला की बुरी हालत है।इसमें गौवंश को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को अच्छा बनाने के लिए कार्य कर रही है।लेकिन ग्राम प्रधान एवं सचिव की मनमानी से बुरी हालत है।इसमें कई गौवंश बीमार है,और कीचड़ भरे दलदल में रहने को मजबूर हैं।जिससे गौशाला की हालत देखकर लगता है कि सरकार द्वारा बनाई गई गौशालाओं पर जिम्मेदार अपनी जेबें भरकर मौज काट रहे है, वही गौशाला नर्क बनी हुई हैं।इसमें डॉक्टर भी गौवंशों के इलाज के लिए समय पर नहीं पहुंचते है। यहाँ पर साफ-सफाई भी नहीं होती है।आखिर ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई की जाएगी? यह सवालिया निशान लगाता है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।