इटावा। इटावा जनपद में योगी सरकार के आदेशों की उड़ रही खुलेआम धज्जियां गिट्टी और मौरंग की ओवरलोडिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पर पुलिस के सामने से ठेकेदार सरकार की सख्ती के बावजूद भी जनपद में कर रही हैं ओवरलोडिंग का खेल मध्यप्रदेश की सीमा से सहसों, चकरनगर, लवेदी, बकेवर थानों और चौकियों के सामने से ओवरलोड ट्रक लगातार निकलते हैं। भरेह ओर चकरनगर के रास्ते, NH19 से भी यह गिट्टी और मौरंग के ओवरलोड ट्रक रोज़ निकल जाते हैं लेकिन संबंधित विभाग की कहीं पर भी नज़र इन पर नही पडती हैं। इस कारण से आये दिन इन डंपरों से दुर्घटनाएं होती हैं, सड़कों की हालत जर्जर होती जा रही है
लेकिन इटावा प्रशासन पर कोई भी जू नही रेगती हैं। इसे लगता हैं कि पुलिस प्रशासन का काम इन्ही ठेकेदारो से चलता हैं। कस्बा लखना का बाईपास तो पूरी तरह से इन ओवरलोड डंपरों की वजह से खराब होता जा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं देता हैं आखिर प्रशासन की बडी कामिया कहा पर दिखई दे रही हैं। बड़ी संख्या में हर रोज़ ओवरलोड डम्पर निकल रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कर दी जाती लीपापोती प्रशासन के पास से कर दी जाती हैं ये वाहन बिना नंबर प्लेट के होते हैं या फिर नंबर प्लेट से कुछ अंकों को हटा दिया जाता है और जिले के सड़कों पर दौड़ते रहते हैं मुख्य चौराहों पर, हाइवे पर CCTV लगे हुए हैं।
इन कैमरों का मुँह नीचे कर दिया गया है और बकेवर चौराहे पर लगे कैमरों को तो ऊंचाई से हटाकर ही नीचे लगा दिया गया है, जिससे ओवरलोड कैमरे में कैद ही न हो आखिर हर रोज़ ये डंपर किस की सह पर निकल रहे हैं आखिर कब रुकेगा ये ओवरलोडिंग का खेल, या फिर क्षेत्रीय जनता ऐसे ही होती रहेगी परेशान, राजस्व को लगता रहेगा चुना और क्षेत्र की सड़कों की दशा बिगड़ती रहेगी।