परशुराम सेवा समिति की बैठक संपन्न, मेधावी सम्मान समारोह 7 जुलाई को होगा इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक संरक्षक श्री ओम प्रकाश दुबे जी की अध्यक्षता में गुरुकुल एकेडमी ब्रहमनगर इटावा में संपन्न हुई l बैठक का संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया l बैठक में परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने समिति के सदस्यता अभियान, मेधावी सम्मान समारोह, वरिष्ठ नागरिक सम्मान सहित कई अन्य प्रस्ताव रखे l बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि मेधावी सम्मान समारोह 7 जुलाई को प्रात: 10 बजे से भगवती उत्सव गार्डन नहर के पुल के पास पिलखर में आयोजित किया जायेगा l उक्त कार्यक्रम में सीबीएसई व यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट के 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को समिति द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा l बैठक में 11 सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता गृहण की l बैठक में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया l इस अवसर पर संरक्षक आनंद प्रकाश नारायण दुबे, संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, प्रदेश सचिव मुकेश दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक तिवारी, जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष गीतिका तिवारी, रवि शंकर चौधरी, पीयूष दीक्षित, बृजेश मिश्रा, विमल तिवारी आदि उपस्थित रहे l

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।