Thursday, November 21, 2024

इटावा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ये पप्पू और गप्पू की जोड़ी है जिसका कोई भविष्य नहीं है

Share

इटावा। आज उत्तर प्रदेश सरकार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इटावा पहुंचे।

इटावा लोक सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राम शंकर कठेरिया के नामांकन सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


जहां मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने इस सभा में सपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं देश में अबकी बार 400 पार फिर इस देश में प्रचंड बहुमत की सरकार ये जन जन की आवाज संकल्प है ।
पूरे देश में मोदी लहर है और उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है इनका गठबंधन 2017 में भी बना था तब सपा कांग्रेस की हैसियत कुछ हैसियत थी अब सपा कांग्रेस बसपा तीनों पार्टी आईसीयू में पड़ी हुई है।
डिप्टी सीएम ने कहा कुछ का साथ कुछ का विकास का युग खत्म हो गया हैभारतीय जनता पार्टी बड़े अंतराल से जीत रही है।
सपा महासचिव द्वारा दिए गए बयान प्रोफेसर रामगोपाल जी मुझसे उम्र में बड़े हैं मैं उनकी गाली का जवाब गाली से नहीं दूंगा लेकिन लोगों से अपील जरूर करूंगा उनकी गाली का जवाब कमल का फूल खिला कर दें साइकिल को सैफई तक उड़ाकर दें और सपा को समाप्त वादी पार्टी बनाकर दें।
अखिलेश यादव के सवाल कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है पर डिप्टी सीएम ने कहा भारतीय जनता पार्टी ना संविधान बदलना चाहती है और ना लोकतंत्र खत्म करना चाहती है भाजपा 140 करोड़ देश के लोगों की सेवा किया और सेवा करना चाहती है।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहती है गरीबों को अमीर बनना चाहती है नौजवानों को रोजगार देना चाहती है महिलाओं का सशक्तिकरण करना चाहती है राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव हो इनको लोकतंत्र या संविधान खतरे में लगता है लोकतंत्र संविधान खतरे में नहीं है बल्कि इनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है। क राजनीतिक जीवन का सूर्य अस्त होना सुनिश्चित हो गया है। चार चुनाव हार कर हार का चौका लगा चुके हैं ।
कहा वह ना सत्ता में है और ना आने वाले हैं हम अच्छा कर रहे हैं अच्छा करेगें इसी लिए जनता का समर्थन और आशिर्वाद मिल रहा है।।
राहुल गांधी पर कहा राहुल गांधी की अगुवाई में 2014 से इस देश का चुनाव देख रहे हैं 2014 हरे 2019 हारे और अब 2024 हारने जा रहे है। और अखिलेश यादव 2014 हरे 2017 हरे 2019 का लोकसभा चुनाव गठबंधन के बाद भी हारे 2022 का विधानसभा चुनाव भी हारे और अब अब उनकी पांचमी हार है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ये पप्पू और गप्पू की जोड़ी है जिसका कोई भविष्य नहीं है।

वहीं भाजपा उम्मीदवार प्रो राम शंकर कठेरिया ने मंत्री प्रेम पाल, विधायक सरिता भदौरिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

 

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स