Sunday, November 24, 2024

छात्रा की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से हुआ घायल

Share

इटावा। जनपद के सैफई में स्थित सैफई यूनिवर्सिटी की एएनएम की छात्रा की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने विभिन्न प्रकार साक्ष्य जुटाए  और घटना का 24 घंटे में अनावरण किया। हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ, अभियुक्त ने किसी दूसरे से प्रेम करने पर नाराज होकर घटना को अंजाम दिया,मृतिका के माँ ने कहा फरार आरोपी के घर योगी सरकार बुल्डोजर चलवाकर कार्यवाही करे।

इटावा जनपद के सैफई यूनिवर्सिटी में औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली ANM फस्ट ईयर की छात्रा प्रिया मिश्रा की सैफई से 10 किलोमीटर दूर हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया था इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतिका छात्रा की माँ सुधा मिश्रा ने नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी तभी पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र और उसके चाचा रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया,जबकी भाई अरविंद फरार है,जब पुलिस निशानदेही पर छिपाए गए तमंचा को तलाशने अभियुक्त को लेकर गई थी उसी दौरान अभियुक्त द्वारा छिपाए गए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी जबाबी कार्यवाही में मुख्य अभियुक्त महेंद्र के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली,वहीं इस मामले में मृतिका की माँ का कहना है कि बेटी के लापता होने की सूचना हम सभी को लगी तो हम लोग तत्काल सैफ़ई पहुंचे सैफई पहुंचने पर पता चला कि महेंद्र नाम का एक लड़का है जो इसको परेशान करता था।एकतरफा अफेयर के चलते हत्या की गई है।एक साल पहले फोन करके परेशान किया था जिसके बाद घर वालो से शिकायत करने पर दुबारा गलती ना करने की माफी मांगी थी। लेकिन उसके बाबजूद मेरी बेटी की हत्या कर दी।

मां ने कहा इस मामले में पुलिस ने बहुत अच्छी कार्यवाही की है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग की है कि जो फरार आरोपी है उसका मकान योगी सरकार धराशाई कराए।
इस मामले में एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि देर रात सैफई रोड पर बने मदर डेयरी के पास एक छात्रा की हत्या कर दी गई थी इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया गया है इस मामले में NSA की कार्यवाही की जाएगी,पूँछतांछ में तमंचा होने की सूचना पर मौके पर अभियुक्त को पुलिस लेकर पहुंची थी इसी दौरान अभियुक्त ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी जबाबी कार्यवाही में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया ,आरोपी को शक था कि किसी और से भी प्रेम सम्बंध है जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया।

इस घटना के अनावरण के लिए इटावा पुलिस की एसओजी टीम सर्विलांस थाना पुलिस टीम के साथ साथ औरैया जनपद की पुलिस टीम लगी हुई थी जिसके चलते 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का अनावरण कर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने हत्या करने में प्रयुक्त गाड़ी में इस्तेमाल करने वाला पेचकस जिससे इस हत्या को अंजाम दिया गया है तथा एक सफेद कार जिसमे छात्रा की हत्या की गई थी उसको भी बरामद कर ली है।

 

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स