भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कस्बा को जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से भरथना बाईपास के नवनिर्माण हेतु क्षेत्रीय सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया ने भूमि पूजन किया।
गुरूवार को क्षेत्र के ग्राम बाहरपुरा नहर के समीप आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री/क्षेत्रीय सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया ने भरथना बाईपास के नवनिर्माण हेतु पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत भूमि पूजन किया। इस मौके पर सांसद प्रो0 कठेरिया ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाईपास निर्माण में कोई ढिलाई न बरतें, पूर्ण गुणवत्ता व मानक के आधार पर आगामी 6 माह के अन्दर उक्त बाईपास बनाकर तैयार करें। निर्माण कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड- 3 लोक निर्माण विभाग इटावा द्वारा ग्राम गंगौरा बझेरा से ग्राम लहरोई तक 13.7 किमी0 लम्बाई के उक्त बाईपास निर्माण में 6869.25 लाख रूपये का खर्च होगा। भूमि पूजन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, नगर पंचायत बकेवर चैयरमैन विवेक यादव सनी, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर, दिवाकान्त शुक्ला, नेक्से पोरवाल, रविन्द्र सिंह चौहान, ईशू तिवारी, डा0 धर्मेन्द्र कुशवाह, हरिओम दुबे, मुकेश यादव, अनिल पोरवाल सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

