भरथना- खाद्य रसद विभाग के अधिकारी सतीश शाक्य ने बताया जनपद भर के सभी 650 कोटा डीलरों की दुकानों पर घटतौली की आशंका से छुटकारा मिल जायेगा। सैंकड़ों कार्डधारकों की शिकायत पर विभाग ने गम्भीरता से विचार कर ओयसिस सायवर नेटिक्स प्रा०लि० कम्पनी से काँटायुक्त ई०पॉस मशीन को मंगाया है। उन्होंने बताया कि यह मशीन कार्डधारक का अंगूठा लगते ही उसको मिलने वाले राशन को तौलकर तत्काल अलग कर देगी। पहले वाली मशीन में सिर्फ अंगूठा लगता था और कोटेदार अपने काँटे पर राशन तौलकर देते थे। जिसमें कार्डधारकों को घटतौली की आशंका बनी रहती थी और कोटेदारों पर घटतौली के आरोप लगते रहते थे। लेकिन इस मशीन के आ जाने के बाद किसी कार्डधारक को अब घटतौली जैसी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बल्कि अंगूठा लगाने के बाद मशीन से सही तौला गया राशन भी तुरन्त उठना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इटावा जनपद की तहसील इटावा, भरथना, जसवंतनगर, ताखा, सैंफई, चकरनगर सहित सभी शहर, कस्बा आदि विकास खण्ड क्षेत्रों के निर्धारित प्रत्येक कोटेदार को 650 काँटायुक्त ई०पॉस मशीन उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसकी आपूर्ति प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक के सुपुर्द करा दी गई है। जिसमें इटावा को 60, भरथना को 164 में से भरथना कस्बा को 11, ग्रामीण क्षेत्र को 76, बकेबर को 4 और लखना की 3 मशीनें दी जायेगीं। इसी क्रम में ताखा को 57, सैंफई को 53, चकरनगर को 50, आंशिक महेवा को 32, बढ़पुरा को 75, बसरेहर को 77, इकदिल कस्बा को 2, जसवंतनगर को 77, जसवंतनगर कस्बा को 7 सहित कुल 650 कांटायुक्त ई०पॉस मशीनें सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक और कोटा डीलरों की मौजूदगी में सभी तहसील मुख्यालय पर उपलब्ध करा दी गई हैं।